जैसलमेर, 03 जून। भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में विभिन्न स्थानों पर मूक पक्षियों के लिए परिंडा लगाने और एक पेड लगाने की अपील जिला कलक्टर नमित मेहता ने की है। मेहता ने जैसाण वासियों से अपील की है कि वे पर्यावरण रक्षा का संकल्प लें।
विश्व पर्यावरण दिवस बुधवार को जैसलमेर में 100 परिंडें लगाने की तैयारी कर ली गई है। मेहता ने बताया कि थार रेगिस्तान में चल रही भीषण गर्मी मूक पक्षियों पर काल की तरह प्रहार कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील कि वे अपने मकान की छत, कार्यालय, व अन्य उपर्युक्त स्थानों पर परिंडे लगाकर इस मुहिम में भागीदारी निभाते हुए अपना संकल्प लें।
गौरतलब है कि हमारे यहां वर्षो पुरानी परम्परा रही है कि यहां का हर जन कुआं, बावडी, तालाब के निर्माण में अपना सहयोग करते रहें है। ठीक इसी तरह हम भी परिंडा व पेड लगाकर इस परम्परा का निर्वाहन कर पुण्य के अभियान में भागीदारी निभाएं।