Maharajganj। बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Shiksha Vibhag) द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों (Basic Shiskha Parishad School) में तैनात नए शिक्षकों (Teachers) में से अभी तक 168 शिक्षक मानव संपदा ( Manav Sampada Portal UP ) से नहीं जुड़ सके हैं जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने नए शिक्षकों ( Teachers ) को अविलंब मानव संपदा पोर्टल( Manav Sampada Portal UP ) पर अपना विवरण दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ( District Basic Education Officer) ओमप्रकाश यादव ( Om Prakash Yadav ) ने बताया कि शासन द्वारा हाल ही में कार्यक्रम आयोजित कर कुल 1419 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था जिसमें से 1251 शिक्षक मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal UP ) से जुड़ चुके हैं। अभी भी 168 शिक्षकों का जुड़ना अवशेष है। उन्होंने सभी 168 शिक्षकों को अविलंब मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal UP ) से जुड़ते हुए अपना विवरण दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार वरिष्ठ प्रधानाध्यापक को
जिले में संचालित होने वाले संविलयन वाले विद्यालयों में प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार वरिष्ठ प्रधानाध्यापक में ही निहित होगा। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ( District Basic Education Officer) ओमप्रकाश यादव ( Om Prakash Yadav ) ने दी।
News Topics: Primary Ka Master | Basic Shiksha News | Basic Education Department | Basic Shiksha Parishad | Basic Shiksha | Basic Education | Maharajganj | Uttar Pradesh .
Web Title: 168 teachers of Basic Education Department could not connect with Manav Sampada Portal UP