नैरोबी, 13 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने गुरुवार को कहा कि अफ्रीका में कोविड-19 से संबंधित मौतों की संख्या वायरस के नए स्ट्रेन के स्थानीय प्रसार से तेजी से बढ़ रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफ्रीका के डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक मात्शिदिसो मोइती ने कहा कि जनवरी में महामारी से मरने वालों की संख्या में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो संक्रमण की दूसरी लहर और नए वेरिएंट से बढ़ी है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके