राजस्थान (Rajasthan) का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu Hill Station) राजस्थान के सिरोही जिला मुख्यालय (Sirohi District) से 85 किलोमीटर और झीलों की नगरी कहे जाने वाले शहर उदयपुर (Udaipur) से करीब 185 किलोमीटर की दूरी पर हरी भरी पहाड़ियों के बीच मौजूद है। इस पहाड़ी इलाके के ठंडे और सुहाने मौसम का मजा लेने टूरिस्ट (Tourist) दूर दूर से यहां खिंचे चले आते हैं।
माउंट आबू (Mount Abu) केवल आज से ही नहीं बहुत पुराने समय से ही लोगों को लुभाता है। उस समय में भी जब राजा महाराजा (King) या राजघरानों के लोग जब भी राजस्थान की जबरजस्त गर्मी (Heat Wave) से बदहाल हो जाया करते थे तो उनकी सबसे पहली पसंद माउन्ट आबू (Mount Abu) ही हुआ करती थी।
अरावली (Aravali) की ऊँची ऊँची पहाड़ियों के दक्षिणी किनारों पर पसरा यह हिल स्टेशन (Hill Station) अपने ठंडे मौसम और चारों तरफ फैली पेड़ पौधों की हरियाली की वजह से देश भर के टूरिस्ट (Tourist) की पसंदीदा सैरगाह बन गया है। वहीं यहां दिलवाड़ा के मंदिरों (Dilwara Temple) में मौजूद ११वीं और 13वीं शताब्दी की अनूठी और बेजोड़ कलाकृतियां भी बहुत खूबसूरत और अलग हैं। इन खूबसूरत मंदिरों की वजह से ही ये जगह जैन धर्म (Jain Religion) के लोगों का प्रमुख तीर्थस्थान भी है।
अब अगर बात करें माउंट आबू (Mount Abu) तक पहुँचने वाली रास्ते की तो यह भी लोगों को बहुत लुभाती है। यहां रास्तों से गुजरते समय हमें तेज हवाओं के बीच से होकर गुजरना होता है और वही यहां रास्तों के दोनों तरफ मौजूद बड़ी बड़ी चट्टानों और हरे भरे पेड़ पौधों के बीच से होकर गुजरना भी एक अलग सा सुकून भरा अहसास कराता है।
माउंट आबू की कुछ मशहूर जगहों के बारे में (About some famous places of Mount Abu)
सनसेट प्वाइंट (Sunset Point)
सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देखने के लिए यहां से अच्छी जगह राजस्थान में और कहीं हो ही नहीं सकती। ढलते सूरज की रंग बिरंगी रोशनी जहां अरावली की पहाड़ियों को रंग बिरंगा कर देती है और जहां डूबता सूरज एक चमकते बॉल की तरह प्रतीत होता है। ऐसा लगता है कि मानों सूर्य आसमान से नीचे गिरकर पाताल में समाने वाला हो।
इस हैरतअंगेज और खूबसूरत नजारे को देखने के लिए हजारों लोग हर दिन सांझ ढलते सनसेट प्वाइंट (Sunset Point Mount Abu) पहुंचते हैं।
हनीमून प्वाइंट (Honeymoon Point)
ये जगह सनसेट प्वाइंट (Sunset Point) से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है। जब आप यहां पहुंचेंगे तो आपको अपने आप मालूम हो जाएगा कि इस जगह को हनीमून प्वाइंट (Honeymoon Point Mount Abu) क्यों बोलते हैं, जहां की घाटियां और हरे भरे मैदान इतनी खूबसूरत हैं कि किसी का भी मन मोह लें। शायद यही वजह है कि घाटी के इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य देखकर कपल्स यहां से हिलना भी पसंद नहीं करते और यहां बैठे हुए कब घंटों बीत जाते हैं। उन्हें पता ही नहीं चलता.
गुरुशिखर (Guru Shikhar)
ये अरावली पर्वत (Aravalli Mountains) की सबसे ऊंची चोटी है। गुरुशिखर (Guru Shikhar) समुद्रतल से करीब 1722 मीटर ऊंचा है। यहां पहाड़ की ऊंची चोटी पर खड़े होकर जब हम नीचे और आसपास के नजारे देखते हैं तो लगता है मानो हम किसी और ही दुनिया में आगे हों, जहां सब कुछ खूबसूरत और हरियाली से भरा हुआ हो।
गौमुख टेम्पल (Gau Mukh Temple)
माउंट आबू के मेन मार्केट (Mount Abu Main Market) से करीब ढाई किलोमीटर दक्षिण दिशा में जाने पर हनुमान जी का एक मंदिर (Hanuman Temple) आता है। इस मंदिर से जब हम करीब 700 सीढ़ियां नीचे उतरेंगे तो हमें मिलेगा वसिष्ठ जी का खूबसूरत आश्रम और यहीं पर आपको दिखेगा एक अचरज से भर देने वाला नजारा जहां पत्थर के बने एक गौमुख (Gau Mukh) से हमेशा पानी बहता रहता है, इसीलिए इस स्थान को गौमुख (Cow Mouth) कहा जाता है।
नक्की लेक (Nakki Lake)
राजस्थान के माउंटआबू (Mount Abu) में तीन हज़ार 937 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। नक्की झील (Nakki Lake) जो लगभग ढ़ाई किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है। चारों तरफ ऊंचे ऊंचे पहाड़ों, हरी भरी वादियों और खजूर के लंबे लंबे पेड़ों से घिरी हुई ये झील। कुल मिलाकर देखें तो लगता है मानो ये सब सच ना होकर हम कोई खूबसूरत सी तस्वीर देख रहे हों। इस झील में आपको टूरिस्ट बोटिंग का मजा लेते हुए दिख जाएंगे। ये खूबसूरत नक्की झील माउंट आबू की सुंदरता में चार चांद लगा देती है और इसीलिए शायद ये जगह आज माउंट आबू आने वाली टूरिस्ट की पहली पसंद बन चुकी है।
रॉक (Rock)
रॉक दरअसल एक चट्टान है जो नक्की झील से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस चट्टान की खास बात ये है कि यह देखने में बिलकुल मेंढक जैसा लगता है और अपनी इसी अनोखी आकृति के चलते ये चट्टान सैलानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है।
अचलेश्वर महादेव टेम्पल (Achleshwar Mahadev Temple)
भीलवाड़ा से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित अचलगढ़ में अचलेश्वर महादेव (Achlmeshwar Mahadev) का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां भगवान शिव (Lord Shiva) के पैर के अंगूठे का चिन्ह है, जिसकी पूजा की जाती है। यहां के इस मंदिर में पीतल का बना हुआ विशाल नंदी (Nandi) भी है और एक विशाल त्रिशूल भी यहां इस मंदिर में मौजूद है।
माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Mount Abu Wild Life Century)
माउंट आबू में लगभग 228 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को भी यहां की कमेटी द्वारा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Mount Abu Wild Life Century) घोषित कर दिया गया था। यहां इस अभ्यारण में पेड़ पौधों की बहुत सारी प्रजातियां आपको देखने के लिए मिल जाएंगी। साथ ही यहां आपको वन्य जीव और दूर देशों से उड़कर आने वाली पंछी भी आपको देखने को मिल जाएंगे। यहां एक वॉच टावर (Watch Tower) भी है, जहां आप उंचाई पर चढ़ कर यहां के खूबसूरत जंगल और उनमें रहने वाले जीव जंतुओं को आसानी से देख सकते हैं।
माउंट आबू तक आप पहुंचेंगे कैसे? (How to reach Mount abu?)
यहां माउंट आबू से जो सबसे करीब एयरपोर्ट (Airport) है वो है उदयपुर (Udaipur) जो माउंट आबू से 185 किलोमीटर दूर है। वहीं अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) 235 किलोमीटर दूर है, जबकि जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) 267 किलोमीटर दूर है। अगर रेल मार्ग (Train) की बात करें तो आबू रोड (Abu Road) माउंटआबू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन (Railway Station) है जो मात्र 28 किलोमीटर की दूरी पर है।
Udaipur To Mount Abu: अगर आप सड़क मार्ग (By Raod) से यहां आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी शहर उदयपुर यहां से बस 185 किलोमीटर की दूरी पर है और उदयपुर से ईसवाल गोगुन्दा जसवंतगढ़ पिण्डवाड़ा होते हुए आप माउंटआबू पहुंच सकते हैं।
माउंट आबू जाने के लिए सबसे अच्छा समय (Best time to visit Mount Abu)
वैसे तो यहां पूरे साल भर आया जा सकता है, लेकिन अक्सर लोग गर्मियों में यहां आते हैं। यहां पर साल के हर महीने साफ और रात के समय मौसम बिल्कुल ठंडा हो जाता है और वहीं अगर कड़ाके की सर्दियों का महीना हो तो यहां नक्की झील का पानी पूरी तरह जम भी जाता है।
Video Mount Abu Rajasthan
Tags: Mount Abu, Mount Abu Rajasthan, Mount Abu hotels, Mount Abu weather, Mount Abu temperature, Jaipur to Mount Abu, places to visit in Mount Abu, Ahmedabad to Mount Abu, Mount Abu places to visit, Mount Abu tourist places, Mount Abu to Udaipur, Hotel Hilltone Mount Abu.