Sant Kabir Nagar | Uttar Pradesh : बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Shiksha Parishad) के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। इसके लिए आपरेशन कायाकल्प योजना ( Kayakalp Yojana) संचालित है।
करीब डेढ़ साल से चल रही इस योजना ( Kayakalp Yojana) पर जनपद के 23 विद्यालयों ने अमल ही नहीं किया है। जबकि योजना ( Kayakalp Yojana) से विद्यालयों में 14 बिदुओं वाले कार्य से संतृप्त किया जाना है।
जनपद में परिषदीय के 1247 विद्यालय (Basic Shiksha Parishad School) हैं। 64 विद्यालयों में शुद्ध व स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था नहीं है। 65 में बालक 68 में बालिका शौचालय व 47 विद्यालयों में श्यामपट्ट तक नहीं है। नौ विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं हो सकी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह (Basic Education Officer Satyendra Kumar Singh) का कहना है कि विद्यालयों में शत फीसद कार्य पूरा कराना है। 23 विद्यालयों के जिम्मेदारों ने काम ही शुरू नहीं किया है, जो घोर लापरवाही है। इनके खिलाफ कार्रवाई तय है। इसके साथ ही जहां योजना की प्रगति धीमी है उन्हें चेतावनी दी जाएगी।
News Topics: Basic Shiksha Parishad, Kayakalp Yojana, Basic Education Officer, Satyendra Kumar Singh, Basic Shiksha News, Sant Kabir Nagar, Uttar Pradesh .