सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में संचालित अनुसूचित जाति जन जाति छात्रावास ग्राम खींया, रामगढ, झिनझिनयाली, फतेहगढ, पोकरण, रामदेवरा, नाचना प्रथम, नाचना द्वित्तीय, सांकडा, जेसलमेर प्रथम, जैसलमेर द्वित्तीय तथा कन्या मोहनगढ, महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास जैसलमेर में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करना होगा ।
इच्छुक छात्र ई-मित्र, साईबर कैफे, निजी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र ेवण्तंरेजींदण्हवअण्पद के माध्यम से (ैश्रडैण्तंरेंजींदण्हवअण्पद) पर करना होगा । छात्रावासों मं प्रवेश के लिए छात्र राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। प्रवेश के लिये कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र छात्रा को प्रवेश देय है। छात्रावास प्रवेश के लिए प्रथम वरियता बीपीएल परिवार के छात्र-छात्रा को दी जायेगी । प्रवेश के लिए गत कक्षा में 50 प्रतिशत अंक अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा । छात्र छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं हो।
उन्होंने बताया कि छात्रावास प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर आधार कार्ड, आधार रसीद, भामाशाह कार्ड नम्बर, भामाशाह रसीद, मूल निवास प्रमाण पत्र,गत वर्ष की अंक तालिका, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, (केवल बीपीएल के लिये) निःशक्तता प्रमाण पत्र (केवल विशेष योग्य जन के लिये) आय प्रमाण पत्र (केवल गैर बीपीएल के लिये) पति का मुत्यु प्रमाण पत्र विधवा आवेदको के लिये उक्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति संलग्न करनी होगी।
स्केन फाईल आवश्यक दस्तावेज सहित आकार 200 के.बी. से कम में हो ऑन लाईन करनी होगी। पूर्व से प्रवेशित उत्तीर्ण विद्यार्थियों की गत परिक्षा की अंकतालिका ेवण्तंरेजींदण्हवअण्पद पोर्टल पर छात्रावास अधीक्षको द्वारा अपलोड करनी होगी । ऐसे विद्यार्थियों को नवीन सत्र 2019-20 के लिये अलग से आवेदन नहीं करना होगा । विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र करने की अन्तिम तिथि 30 जून 2019 तथा महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों के लिये पोर्टल खुला रहेगा।