#Jodhpur news: विश्व मधुमेह दिवस पर जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जेएसपीएच) एवं सत्यम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, जोधपुर की संयुक्त सहभागिता से एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर सत्यम अस्पताल परिसर में गुरुवार को आयोजित किया गया।
शिविर में 110 मरीजों को लाभान्वित किया गया । शिविर को सफल बनाने में डॉ. कामदार नेत्र अस्पताल का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा एम एस डी फार्मा , अब्बोट हेल्थ केयर, जॉनसन एन्ड जॉनसन , नोवो नॉरडिस्क कंपनी के प्रतिनिधियों का भी विशेष योगदान रहा।
जेएसपीएच की शैक्षणिक प्रमुख डॉ. भावना सती ने बताया की इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प में शारीरिक संरचनात्मक विश्लेषण, नसों में सूनेपन की जांच, शुगर, रक्तचाप, यूरिक एसिड, बी एम डी इत्यादि की जांचें आधुनिक उपकरणों द्वारा की गयी एवं जे एस पी एच की दन्त चिकित्सकों की टीम द्वारा दाँतों की बीमारी के मरीजों को ऑरल हाईजीन परामर्श भी दिया गया।
शिविर में उपस्थित मरीजों को मधुमेह एवं उच्च रक्त चाप जैसी बिमारियों के लक्षण, परामर्श, जीवनशैली मे परिवर्तन एवं जागरुकता के बारे मे बताया गया।
सत्यम अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद मीनावत ने बताया कि इस प्रकार के हेल्थ कैंप नियमित रूप से सत्यम अस्पताल में किये जायेंगे, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र मेहता ने बताया कि हड्डियों के घनत्व की विशेष जांच हेतु डेक्सा मशीन का प्रयोग किया गया एवं निशुल्क सेवाएं देकर मरीजों को लाभान्वित किया गया। संयोजन में अशोक सेन एवं जय प्रकाश भादू का विशेष सहयोग रहा ।