प्रसिद्ध कोरियन पॉप ग्रुप (K-Pop Group Astro) के सदस्य मूंबीन (Moonbeen) का 19 अप्रैल को निधन हो गया।
उनकी एजेंसी Fantagio ने इसकी पुष्टि की है। एजेंसी के ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार दक्षिण कोरिया के सियोल के गंगनम में उनके निवास पर Moonbin को मृत पाया गया।
फरवरी 2016 में Astro group ने डेब्यू किया था। कभी 6 सदस्यों के इस ग्रुप में अब MJ, JinJin, Cha Eunwoo और Sanha ही है। इनके एक अन्य सदस्य Rocky पहले ही ग्रुप छोड़ चुके है।
सियोल गंगनम पुलिस के अनुसार ऐसी संभावना है कि Moonbin ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा।