Today’s Weather 29.9.2021: आज का मौसम कैसा रहेगा? देश के प्रमुख शहरों का मौसम यंहा देखें । कोलकाता, शिमला, मनाली, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, मसूरी, जयपुर का मौसम आज का यंहा देख सकते है । आज बारिश कन्हा पर होगी ?
Skymet Weather के अनुसार तेलंगाना और इससे सटे मराठवाड़ा और विदर्भ पर बना हुआ डिप्रेशन कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और अब यह मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के आसपास के हिस्सों पर है।
मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, उदयपुर, इंदौर, कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र जगदलपुर, कलिंगपट्टनम और पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है।
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना हुआ है।
एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तरी कोंकण और गोवा से मराठवाड़ा और विदर्भ के आसपास के हिस्सों पर बने हुए कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है।
skymetweather.com के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों, तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बच्चों के लिए झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्से, तमिलनाडु और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है।
Search Keywords: kolkata weather, shimla weather, manali weather, weather in delhi, weather in bangalore, hyderabad weather, delhi weather today, lucknow weather, pune weather, ahmedabad weather, weather hyderabad, chandigarh weather, dehradun weather, mussoorie weather, jalandhar weather, weather kolkata, ooty weather, jaipur weather, skymet weather, goa weather, gurgaon weather, weather in shimla, dalhousie weather, nainital weather.