जोधपुर, 17 जून 2023। पिछले दस दिनों से आंतक का पर्याय बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब धीमा पड़ गया है, अभी तूफान राजस्थान के बाड़मेर, जालोर और पाली क्षेत्र में सक्रिय है जिससे वहाँ भारी बारिश हो रही है, वहीं गुजरात में अब सिर्फ राजकोट में बारिश हो रही है। गुजरात में बिपरजॉय के प्रकोप से हजारों की संख्या में पेड़ और बिजली के पोल गिर गए है। वहीं अब पाकिस्तान को भी कोई खतरा नहीं है। पाकिस्तान में सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए लोगों को वापिस भेजा जा रहा है।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज सुबह 8 बजे तक जोधपुर पहुँच जाएगा जिसके बाद जोधपुर और उसके आसपास भारी बारिश शुरू हो जाएगी। कल भी जोधपुर और जैसलमेर के कुछ भागों में हल्की बारिश हुई और आंधी आई थी। मौसम विज्ञान केंद्र ने निर्देश जारी किए है कि जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, जैसलमेर में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज तूफ़ानी हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।