हरयाणवी भाषा की गायिका रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के गाने चटक मटक (Chatak Matak Song) पर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने पारम्परिक वेशभूषा (Traditional Dress) में जबरदस्त प्रस्तुति दी है। चटक मटक गीत (Chatak Matak Song) को वत्स म्यूजिक कंपनी (Vats Records) द्वारा रिलीज किया गया है संगीत दिया है गुलशन म्यूजिक(Gulshan Music) ने।
Video: Laung Laachi का हरयाणवी वर्जन Renuka Panwar ने कर दिया कमाल
वीडियो में रेणुका पंवार (Renuka Panwar) भी है जो कि देखने में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) से ज्यादा फिट और सेक्सी (Fit & Sexy) लग रही है। आप लोगो को सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) और रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का ये गीत चटक मटक (Chatak Matak Song) जरूर सुनना चाहिए और इसका वीडियो भी देखना चाहिए।
हालाँकि सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने इस गीत पर उतने सेक्सी ठुमके (Sexy Thumke) नहीं लगाए है उनकी अदाएं बहुत प्यारी है। अगर आपने अभी तक चटक मटक गीत का वीडियो (Chatak Matak Song) नहीं देखा तो आपने बहुत अच्छी चीज को मिस कर दिया है।