राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के नाम पर यूट्यूब (Youtube) पर नया हरयाणवी गाना (Sachin Pilot Songs In Haryanvi ) रिलीज हो गया है. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद से सचिन पायलट पूरे भारत में काफी लोकप्रिय हो गए है.
Video: सपना चौधरी ने रेणुका पंवार के गाने चटक मटक पर किया जबरदस्त डांस
Youtube पर DESI DHUN RECORDS ने सचिन पायलट का गाना दबंग सचिन पायलट (Dabang Sachin Pilot) रिलीज किया है. Sachin Ki Lalkar नाम से रिलीज एल्बम में सचिन पायलट को गुर्जर समाज के सुपर हीरो के रूप में प्रचारित किया गया है.
गायक ज्ञानेंद्र सरधाना ने विडियो के जरिये सचिन पायलट से नया राजनीतिक दल बनाने की अपील की है, वंही कांग्रेस को कुत्ते की दम बताया है.
Video: Laung Laachi का हरयाणवी वर्जन Renuka Panwar ने कर दिया कमाल
इसी तरह का एक और गीत सोता शेर छेड़ दिया भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है.
प्रोडूसर दीपक नागर जसाना इस चैनल पर लगातार गुर्जर गीत (Gurjar Song) रिलीज करते रहते है. जिसमें गुर्जर समाज के शहीदों और लोकप्रिय व्यक्तियों पर हरियाणवी विडियो होते है.
इसके अलावा इस चैनल पर गुर्जर समाज के युवाओं की पंसद के गीत होते है जिनमे गुर्जर समाज की शानो शौकत, बहादुरी और रोमांस के गाने होते है.
सचिन पायलट के और विडियो सोंग देखें