मन्नत नूर (Mannat Noor) का मशहूर पंजाबी गीत लौंग लाची (Laung Laachi) का भोजपुरी वर्जन लेकर आ रही अक्षरा सिंह (Akshara Singh)। अक्षरा सिंह का लाँग लाची भोजपुरी गाना (Akshara Singh Laung Laachi Bhojpuri) टी सीरीज (T-Series) पर 6 अप्रैल से Full Video Song में देखा जा सकता है।
मंगलवार को इसका टीज़र (Teaser) जारी किया गया जिसे लाखों लोग देख चुके है। लौंग लाची भोजपुरी (Laung Laachi Bhojpuri) में संगीत (Music) दिया है विनय विनायक (Vinay Vinayak) ने जबकि गीत के बोल लिखे है अजय मंडल (Ajay Mandal) ने जबकि इसके पंजाबी वर्जन मे गुरमीत सिंह का संगीत था और गीत के बोल लिखे थे हरमनजीत ने ।
✅ Check The Headlines ↕