Kalyan/ Mumbai: देश भर में सट्टा मटका का बाजार मुंबई से सबसे (Satta Matka Market Mumbai) ज्यादा संचालित होता है. होली (Holi 2021) के कारण मुंबई के सट्टा मार्केट (Satta Market) में दो दिन का अवकाश (Holiday) था आज से मटका पर सट्टा (Satta Batta) लगाने का अवैध कारोबार फिर से शुरू हो जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि आज फिर से Kalyan Chart, Rajdhani Chart, Milan Chart, 220 Patti, Main Ratan Chart पे गेम (Game) शुरू हो जाएगा.
आपको जानकारी दे दें कि सट्टा मटका मार्केट (Satta Matka Market) की शुरुआत मुंबई के कल्याण स्थित जवेरी बाजार से कल्याण और रतन नाम के दो लोगो ने की थी.
सट्टा मटका मार्केट भारत (Satta Matka Market India) में देह व्यापार (Sex Trade) की तरह से चलने वाला अवैध बिजनेस है जिसको की सिंडिकेट (Syndicate) चलाती है. सट्टा मटका बाजार (Satta Matka Market) के गुप्त मालिकों में कई बड़े उधोगपति, राजनेता, और पुलिस वाले भी शामिल रहते है.
इसके साथ ही अंडरवर्ल्ड (Under World) के लोगो को सट्टा मटका मार्केट (Satta Matka Market) से हर महीने करोड़ों रूपये का हफ्ता पहुँचाया जाता है. भारत में पूरी तरह से अवैध होने के बावजूद सट्टा मटका (Satta-Matka) का मार्केट अब धडल्ले से ऑनलाइन (Satta Matka Online) भी चलने लगा है.
इसके साथ ही सट्टा मटका (Satta-Matka) सिखाने वाले और गेसिंग (Satta Matka Guessing) देने वाली बहुत सी वेबसाइट DP Boss, Satta King, Matka Satta etc. और कोर्स भी आ गए है जो सट्टे का रिजल्ट (Satta Matka Result) से लेकर आज खुलने नंबर और चार्ट (Satta Matka Chart And Prediction) भी उपलब्ध करवा रहे है.
हमारे सूत्रों से पता चला है कि सट्टा मटका के बाज़ार (Satta Matka Bazar) में दांव लगाने वाले ज्यादातर गरीब लोग (Poor People) है, जो दिन भर कमाते है और अपनी पूरी कमाई (Earning) सट्टे (Betting) पे लगा देते है. इसमें किसी एक की किस्मत गुलजार होती है बाकी नौ लोगो को रोना पड़ता है.
चिता की बात है कि मटके का सट्टा (Satte Ka Matka) शराब से भी बुरी लत है जो बेटिंग (Betting) लगाने की ऐसी जिद विकसित करती है जिसका कोई इलाज नहीं होता और सट्टा (Satta) लगाने वाला बर्बाद होता जाता है.
News Topics: Kalyan, Satta Matka, Mumbai, Satta Matka Market, Kalyan Chart, Rajdhani Chart, Milan Chart, 220 Patti, Main Ratan Chart, Holi 2021, Satta Batta, Betting, Underworld .
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: Follow On Twitter: Follow @jaisalmer_news

