Kalyan | Mumbai: होली के कारण दो दिन से बंद सट्टा मटका मार्केट (Satta Matka Market) मंगलवार को वापिस खुला और खुलते ही करोड़ों रूपये (Crores of rupees) का कारोबार (Business) हुवा है.
सूत्रों ने बताया कि होली के कारण दो दिन की छुट्टी सट्टा -बट्टा (Satta Batta) खेलने वालों के लिए बहुत लंबी हो गयी. मटका गेम प्लेयर (Matka Game Player) अपने आकंडे निकालकर बैठे थे और मंगलवार को जैसे ही बाजार खुला उन्होंने करोडो रूपये सट्टे पे लगा दिए.
खास बात ये है कि आजकल गेम का मटका (Game Ka Matka) online पे ज्यादा चल रहा है क्यूंकि इसमें कंही आना जाना नहीं पड़ता और रिजल्ट भी फटाफट आ जाता है.
जिस तरह से Satta Matka का बाजार बढ़ रहा है और लोगो ने Betting और Treding के सट्टे में पैसा लगाने का सोचा है इससे ये कारोबार बहुत आगे तक जाएगा.
चिंता की बात है कि बड़ी संख्या में अब स्टूडेंट (Students) भी मटके पर सट्टा (Matke Ka Satta) खेलने लगे है और ऐसा वो अपने शौक के लिए पैसे कमाने के चक्कर में कर रहे है और बहुत स्टूडेंट अपनी पॉकेट मनी भी सट्टा मट्टका ( Satta Matka ) में खर्च कर देते है.
सबसे ज्यादा पैसा कल्याण और रतन पे लगाया गया
सट्टा मार्केट (Satta Market) खुलने के बाद लोगो ने कल्याण (Kalyan Matka) और रतन सट्टा मटका (Ratan Satta Matka) पर सबसे ज्यादा पैसे लगाये . आपको बता दें कि कल्याण भगत (Kalyan Bhagat) और रतन खत्री (Ratan Khatri) इस मटका कारोबार (Matka Business) के पहले Matka King थे हालांकि आज बाजार में कई Satta King है पर उनका मुकाबला नहीं है.
News Topics: Satta Matka, Kalyan, Mumbai, Ratan Khatri, Kalyan Bhagat, Satta Batta, Satta Matka Market .
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: Follow On Twitter: Follow @jaisalmer_news

