एक अविवाहित डाक्टर, लड़की देखने के लिए अपने अधीक्षक महोदय को प्रार्थना-पत्र देता है और देखिए अधीक्षक महोदय ने उस कर्मचारी को क्या जवाब दिया, आनंदित हो जाएँगे, इस पत्र को पढ़कर…।
सेवा में, अधीक्षक सर रीवा
विषय : शादी करने के लिए कन्या-दर्शनार्थ अवकाश।
महोदय, जैसा कि आप जानते हैं कि शादी युगों-युगों से चली आ रही एक ऐसी परम्परा है, जिसके लिए एक पुरुष बहुत ही प्रफुल्लित होता है। महोदय, मेरे पिता जी ने मुझे दूरसंचार के माध्यम से सूचित किया है कि वो मेरे लिए कन्या देखने जा रहे हैं, महोदय यद्यपि उन्होंने मुझे बुलाया तो नहीं, परन्तु मेरी अभिलाषा है कि मैं भी कन्या को देख आऊँ !
महोदय जैसा कि आप जानते हैं कि हाल ही में चिकित्सकीय लड़कों का क्रेज घट रहा है और चिकित्सकीय लड़कों की शादी के लिए रिश्ते न के बराबर आ रहे हैं !
श्रीमान् बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है। महोदय, कन्या बहुत ही रूपवती, सुशील, गुणवती, विदुषी है, जैसे टीवी सीरियल (रिश्ता क्या कहलाता है) में अभिनेत्री!
आदरणीय, मेरी विवाह की आयु भी अपनी अंतिम सीढ़ियों पर है।अत: महोदय से निवेदन है कि मुझे 3 दिन का अवकाश देने की कृपा करें, आपकी अत्यंत कृपा होगी ! निवेदक — कर्मचारी
🎯 जवाब सुनिए 🎯
सेवा में, प्रिय विवाहातुर कर्मचारी,
आपकी अभिलाषा से अवगत हुआ और आपके संशय से भी। विवाह युगों-युगों से निरन्तर चली आ रही परम्परा है और हमारे आस्तिक समाज में यह परम विश्वास है कि शादियाँ भगवान के यहाँ से ही तय रहती हैं, जहाँ होनी है , वहीं होगी !
आप ऊपर के भगवान (परम पिता परमेश्वर) तथा नीचे के भगवान (अपने पिता) पर पूर्ण विश्वाश रखिये। बिना आपके गए भी सब भला होगा। मुझ पर भी विश्वास रखिये कि शादी तय होने पर मैं आपके अवकाश प्रार्थना-पत्र को स्वीकृत करने पर विचार अवश्य करूँगा !
आपका ऑफीसर होने के नाते एक और सलाह आपको दूँगा कि आप अभी-अभी अत्यन्त परिश्रम से कोरोना- ड्यूटी तथा घर-घर जाकर चिकिस्तकीय कार्य पूरा किये हैं तो थोड़ा आपके चेहरे-मोहरे में उतार-चढ़ाव आ गया है, जो कन्या के दर्शनार्थ उचित नहीं है। मुझे यह आशंका है कि कहीं आपके दर्शनोपरांत कन्या आपके रिश्ते को ठंडे बस्ते में न डाल दे !
अतः हे मेरे प्रिय कर्मचारी, मैं आपके अवकाश प्रार्थना-पत्र को आपके हित में नामंजूर करता हूँ ताकि आपका रिश्ता मंजूर हो सके। जाइए मन लगा कर कोरोना के नए कंटेन्मेंट जोन में ड्यूटीरत होइए और शादी-शुदा लोगों के परिवार की रक्षा करिए, तथा हमारा घर, हमारा अस्पताल के तहत चिकित्सीय दायित्व को पूर्ण कीजिये !
अधीक्षक के कलम से
Source: Whatsapp Jokes
Topics: Funny Jokes In Hindi, Dirty Jokes In Hindi, Adult Jokes In Hindi, Hindi Chutkule, Chutkule In Hindi, Jokes Shayari, Dark humor jokes, Husband Wife Jokes, Best Jokes 2021, Funny Jokes For friends, Punch Lines,