(Karauli Rajasthan News). हरियाली तीज पर प्रसिद्ध मदन मोहन जी करौली मंदिर (Madan Mohan Ji Karauli) में पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
First India News Rajasthan की खबर के अनुसार करौली जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता (Mamta Gupta IPS) के निर्देश पर डीएसपी अनुज शुभम, कोतवाली की हेमेन्द्र चौधरी तथा यातायात प्रभारी वासुदेव सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।

आज करौली शहर के परकोटे में ऑटो, दुपहिया वाहन, चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पुलिस और आरएसी के 150 से ज्यादा जवान प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगे।