जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक का समय अचानक से बदल दिया गया। पहले कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शनिवार को 11 बजे होने वाली थी लेकिन एन वक्त पर बैठक का समय बदलकर 2 बजे कर दिया गया।
कांग्रेस चुनाव समिति राजस्थान की इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत 29 लोग हिस्सा लेंगे। इस बैठक में आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा होने वाली है।