Jodhpur: राजस्थान के प्रसिद्ध फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) के अनुसार गुजरात में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। फलोदी सट्टा बाजार गुजरात में बीजेपी को 136-138 सीट दे रहा है।
फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने अपने भाव जारी कर दिए है।
गुजरात चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) कांग्रेस को 30-31 सीट और आम आदमी पार्टी को 8-9 सीट जीतने का अनुमान लगा रहा है।
फलोदी के सटोरिये 136-138 सीटों के साथ गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का दावा कर रहे है। गुजरात में सरकार बनाने के भाव 8 से 10 पैसे है।
आपको बता दें कि चुनावों को लेकर फलोदी सट्टा बाजार का एग्जिट पोल (Phalodi Satta Bazar Exit Poll) बहुत सटीक माना जाता है। इस सट्टा बाजार का आकलन और भविष्यवाणी अक्सर सच साबित होती है।
गुजरात में दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ है। गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में 99 सीटें जीतते हुए सरकार बनाई थी। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने गुजरात में 77 सीटों पर जीत हासिल की थी।