Jodhpur News: जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे शनिवार को 100000 रुपये के इनामी गैंगस्टर विशनाराम बिश्नोई (Gangster Vishnaram Bishnoi) को गिरफ्तार कर लिया। लोहावट क्षेत्र के कोलू पाबूजी से विशनाराम बिश्नोई व दो या तीन अन्य लोगों को पकड़ा गया है।
पुलिस की धरपकड़ के दौरान विशनाराम बिश्नोई का पैर टूट गया है ऐसे में घायल विशनाराम को लोहावट के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
आपको बता दें कि भंवरी देवी प्रकरण का मुख्य आरोपी है विशनाराम बिश्नोई जिसने नर्स भंवरी देवी की हत्या कर जला दिया था और राख को नहर में डाल दिया था।
जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर विशनाराम बिश्नोई के साथियों ने हमला किया था पर पुलिस से छुड़वा नहीं पाए थे। पुलिस पर हमले के अलावा एनडीपीएस ऐक्ट में वांछित गैंगस्टर विशनाराम बिश्नोई को पुलिस तलाश रही थी।
ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्र सिंह और फलोदी एसपी विनीत बंसल की देखरेख में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।