Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के पोकरण शहर को आज राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बड़ी सौगात देने जा रहे है। परमाणु नगरी के नाम से विख्यात जोधपुर जैसलमेर हाइवै पर स्थित इस छोटे शहर का कायाकल्प होने वाला है।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज पोकरण शहर में 20 किलोमीटर लंबी सड़कों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करने जा रहे है। राजस्थान सरकार के बजट 2023-24 में इसकी घोषणा की गई थी।
गौरतलब है कि जैसलमेर आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के साथ ही प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा आने वाले लोगों का भी इस शहर में आना जाना लगा रहता है। ऐसे में यहाँ की सड़कों की खराब हालत को सुधारने की लंबे समय से मांग जारी थी।