Jaipur News: All 15 lakh agricultural connections of Rajasthan will get electricity during day time from Kusum Yojana and solar system in two years. Jaipur, Jodhpur and Ajmer discoms are now pulling separate power lines for agriculture connections.
राजस्थान के सभी 15 लाख कृषि कनेक्शनों को दो साल में कुसुम योजना व सोलर सिस्टम से दिन के समय बिजली मिलने लगेगी। जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम अब कृषि कनेक्शनों के लिए अलग बिजली लाइनें खींच रहा है।
Work is going on to separate the feeders of agriculture, industry and domestic lines. After this, all the agricultural connections of the state will be supplied electricity in only two blocks.
कृषि, उद्योग व घरेलू लाइनों के फीडर को अलग करने का काम चल रहा है। इसके बाद प्रदेश के सभी कृषि कनेक्शनों को केवल दो ब्लॉक में बिजली सप्लाई की जाएगी।
Solar plants are also being prepared in villages under Kusum Yojana. So that you do not have to spend on the system. By March 2022, farmers of Jaipur, Bharatpur, Sikar, Jhunjhunu and Jodhpur districts will get electricity during the day.
कुसुम योजना में भी गांवों में सोलर प्लांट तैयार किए जा रहे है। ताकि सिस्टम पर खर्चा नहीं करना पड़े। मार्च 2022 तक जयपुर, भरतपुर, सीकर, झुंझनू व जोधपुर जिले के किसानों को दिन में बिजली मिलेगी।
In 17 districts of the Rajasthan, electricity is being supplied to the farmers in three blocks. According to rotation at each grid sub-station, two blocks of the day and one block of the night get electricity for agricultural connections. In such a situation, the farmers have to irrigate the crop sown in the field during the winter night. Many farmers also die due to winter.
राजस्थान के 17 जिलों में किसानों को तीन ब्लॉक में बिजली सप्लाई हो रही है। हर ग्रिड सब-स्टेशन पर रोटेशन के अनुसार दिन के दो ब्लॉक व रात के एक ब्लॉक में कृषि कनेक्शनों को बिजली मिलती है। ऐसे में सर्द रात में किसानों को खेती में बोई फसल की सिंचाई करनी पड़ती है। सर्दी के कारण कई किसानों की मौत भी हो जाती है।
Farmers had been demanding for a long time to provide electricity during the day. Now work is being done here to build new GSS of 33 KV, installation of additional transformers, maintenance of lines as well as work related to 132 and 220 KV grid sub-stations.
किसान लंबे समय से दिन में बिजली देने की मांग कर रहे थे। अब यहां 33 केवी के नए जीएसएस बनाने, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, लाइनों की मेंटेनेंस काम करने के साथ ही 132 व 220 केवी ग्रिड सब-स्टेशन से जुड़ा काम किया जा रहा है।
Energy Minister BD Kalla says that the system is being improved. In the next two years, farmers will get electricity during the day for farming.
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि सिस्टम में सुधार किया जा रहा है। अगले दो साल में किसानों को खेती के लिए दिन में समय बिजली मिलेगी।