Tonk News: पुलिस के एक जवान (Police Constable) ने शनिवार को टोंक में आत्महत्या (Suicide) कर ली। कांस्टेबल को सत्र न्यायालय (Session court) में तैनात किया गया था। उसने अदालत परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक का नाम प्रेमराज गुर्जर (45 वर्ष) निवासी टोंक बताया जा रहा है।

पुलिस कॉन्सटेबल का शव फास्टट्रैक कोर्ट (FastTrack court ) परिसर में लटका मिला। पुलिस कांस्टेबल कोर्ट में चालान गार्ड के रूप में बताया जा रहा है।
सूचना पर टोंक पुलिस (Tonk Police) मौके पर पहुंची। एएसपी विपिन शर्मा और डिप्टी चंद्र सिंह मौके पर पहुंचे, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।
मारे गए पुलिस कांस्टेबल के परिवार वालों ने मानसिक प्रताड़ना (Mental Torture) के लिए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और मामले की जांच की मांग की।
पुलिस कांस्टेबल के शव को सआदत अस्पताल (Saadat Hospital) की मोर्चरी (Mortuary) में रखा गया है जंहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।