ब्लाॅक सम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
जैसलमेर , स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में ब्लाॅक सम की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेष चोधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
डाॅ चोधरी द्वारा खण्ड सम क्षेत्र में संचालित समस्त विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, कोविड वैक्सीन टीकाकरण, परिवार कल्याण, कायाकल्प, लैबर रूम प्रबंधन, प्रसव पूर्व जांच, एमसीएचएन डे, अस्पताल की साफ- सफाई आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई । उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को अपने कार्यक्षैत्र में समस्त विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा मासिक कार्ययोजना अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये। आयोजित बैठक में जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कुणाल साहू, प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भंडार डाॅ. बी.एल.बुनकर, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डाॅ. आर.के.पालीवाल, चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, परमसुख सैनी, बीएनओ देवी सिंह भाटी , एकाउन्टेन्ट, एएनएम व कम्प्यूटर आॅपरेटर भी उपस्थित थे।
उन्होंने कम्प्यूटर आॅपरेटरों को विभागीय साॅफ्टवेयरों में मीसिंग डिलीवरी की आॅनलाईन एन्ट्री अविलम्ब करने तथा चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त प्रगति रिपोर्ट की समय पर शत प्रतिषत आॅनलाईन रिपोर्टिग सुनिष्चित करने के निर्देष दिये । उन्होने चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसव को बढानें के लिए विषेष प्रयास करने व योग्य दम्पतियों को परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के निर्देष दिये।
डाॅ. चोधरी ने विभागीय कार्मिको को चिकित्सा संस्थान में समय पर उपस्थित होने, चिकित्सा संस्थान की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाये रखने तथा प्रतिदिन चिकित्सा संस्थान को संक्रमण मुक्त करने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देष दिये। डाॅ बुनकर द्वारा मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा योजना की प्रगति की समीक्षा की गई ।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सम डाॅ. आर.के.पालीवाल ने चिकित्सकों को कार्यक्षेत्र में सदैव मुस्तैद रहते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव संबंधी गतिविधियों का पूर्ण सतर्कता पूर्वक क्रियान्वयन करने व कोरोना जागरूकता के कार्य को लगातार जारी रखने के निर्देष दिए ।
डाॅ पालीवाल ने जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राज श्री योजना अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का आॅनलाईन भुगतान समय पर प्रदान करने , मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व परिवार कल्याण कार्यक्रम का क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन करने का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने तथा विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की निर्धारित प्रपत्रों में समय पर रिपोर्टिग भिजवाने की बात कही। उन्होने 12 सप्ताह तक की समस्त गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने, 4 प्रसव पूर्व सेवाये प्रदान करने तथा प्रसव पष्चात घर पर षिषु एवं माताओं की देखभाल आषाओ एवं एएनएम द्वारा आवष्यक रूप से करने की बात कही । प्रतिमाह चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस व प्रसूति नियोजन दिवसों का भी सफल आयोजन करने के निर्देष दिये।