सिने अभिनेता अक्षय कुमार एवं बीएसएफ की टीमों के बीच हुआ रोमांचक मैच,
बीएसएफ की टीम ने विजेता व टीम अक्षयकुमार को उप विजेता खिताब
जैसलमेर, आगामी 24 फरवरी से जैसलमेर में शुरू हो रहे चार दिवसीय मरु महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जैसलमेर के इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एवं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी राकेश अस्थाना के आतिथ्य में आयोजित वालीबॉल मैच ने खासा रोमांच जगाते हुए आनन्दित किया।
इसमें अक्षय कुमार की टीम एवं बीएसएफ की वालीबाल टीम के मध्य मैत्री मैच खेला गया जिसमें बीएसएफ की टीम 3-2 से विजयी रही। बीएसएफ की टीम में डीजी (बीएसएफ) राकेश अस्थाना, आईजी (बीएसएफ, राजस्थान फ्रन्टियर) आयुष्मणि तिवारी, डीआईजी (सेक्टर हैड क्वार्टर नार्थ) अरुण कुमारसिंह तथा अक्षय कुमार की टीम में जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह तथा जय हिन्द जैसलमेर की संस्थापक पारूल महाजन ने भी हिस्सा लिया।
इसमें विजेता एवं उप विजेता टीमों को बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह आदि ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने सुपर स्टार अक्षय कुमार, डीजी राकेश अस्थाना एवं सिने तारिका जैकलीन फर्नाण्डिस को स्मृति चिह्न के रूप में रेगिस्तान का जहाज ‘ऊँट’ भेंट किया।
इस अवसर पर सिने तारिका जैकलिन फर्नाण्डिस, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला सहित जन प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, सीमा सुरक्षा बल के बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जवान तथा उनके परिवार के सदस्यों, मीडियाकर्मी, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वालीबाल मैत्री मैच का संचालन जाने-माने मंच संचालक विजय बल्लाणी ने किया।
मैत्री मैच का शुभारंभ बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एवं बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना ने दीप प्रज्वलित कर किया। मैत्री मैच में पूर्व खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, बीएसएफ के छिप्टी कमाण्डेण्ट मदनसिंह, जिला खेल अधिकारी गोविन्द सिंह परिहार एवं बॉस्केटबाल प्रशिक्षक (खेल अकादमी) राकेश विश्नोई के साथ ही शारीरिक शिक्षकों देवीसिंह महेचा, जितेन्द्रसिंह राजावत, गंभीर सिंह, रतनसिंह, पीयूष, कोजाराम आदि ने सहयोग किया।
जवानों की वजह से बढ़ता है हौसला
इस अवसर पर बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बीएसएफ द्वारा आयोजित वालीबाल मैत्री मैच की सराहना की और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमाओं की सुरक्षा में दिन-रात समर्पित भाव से जुटे जांबाज सैनिकों के कारण उनकी पहचान है। जवानों की वजह से उनका हौसला बढ़ता है। सैनिकों की वजह से ही आज सुरक्षित हैं। उन पर गर्व है। उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जवानों के बीच आने पर उनका हौसला बढ़ता है और हर बार जवानों के साथ वालीबाल खेल कर उन्हें सुकून मिलता है।
डीजी बीएसएफ राकेश अस्थाना ने इस अवसर पर संबोधित करते जवानों की हौसला अफजाही की और बीएसएफ की ओर से इस कार्यक्रम में सहभागिता को प्रेरणादायी बताया।
आरंभ में जिला कलक्टर आशीष मोदी, आईजी आयुष्मणि तिवारी, श्रीमती सरोज आयुष व पारूल महाजन ने सुपर स्टार अक्षय कुमार, डीजी राकेश अस्थाना, श्रीमती अनु अस्थाना, सिने तारिका जैकलीन फर्नाण्डिस का स्वागत किया।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ*
मैत्री मैच का शुभारंभ सुपर स्टार अक्षय कुमार, डीजी राकेश अस्थाना, अनु अस्थाना, सिने तारिका जैकलीन फर्नाण्डिज, आयुष्मणि तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयिंसंह, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जय हिन्द जैसलमेर की संस्थापक पारूल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एवं बीएसएफ डीजी राकेश अस्थाना सहित सभी अतिथियों का आभार जताया और आगामी 24 से 27 फरवरी तक आयोजित मरु महोत्सव के सभी आयोजनों में आत्मीय भागीदारी का आह्वान किया।
बीएसएफ की ओर से मैराथन दौड़
मैच के उपरान्त स्टेडियम से ही सुपर स्टार अक्षय कुमार, डीजी राकेश अस्थाना, जिला कलक्टर आशीष मोदी, सिने तारिका जैकलीन फर्नाण्डिज एवं जय हिन्द जैसलमेर की संस्थापक पारूल महाजन ने झण्डी दिखाकर बीएसएफ के 150 जवानों की मैराथन दौड़ को रवाना किया। यह दौड़ हनुमान चौराहा पहुंचकर सम्पन्न हुईं।
—000—