सैकड़ो किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाकर पहुचे केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद
राजस्थान से जनता ने मोदी सरकार को सभी 25 सीटों को जीतकर दी लेकिन इनमें से किसी भी सांसद को मोदी के सामने अपनी बात रखने की हिम्मत नही हो रही सालेह मोहम्मद
आज उपखण्ड भणियाणा की ग्रामपंचायत बाँधेवा में आयोजित किसान समेलन रैली में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद सैकड़ो टेक्टरो के साथ जय जवान, जय किसान के नारो के साथ कृषि बिलो का विरोध करने सभा स्थल तक पहुँचे इस दौरान किसानो को संबोधित करते हुए कहा की कि इस बार केंद्र की मोदी सरकार ने देश के अंनदाताओ से जो पंगा लिया है जो उनको अब भारी पड़ गया केंद्र की मोदी सरकार कुछ भी कर दे उनको ये हठधर्मिता छोड़नी ही पड़ेगी व ये जो काले कानून के रूप में जो कृषि बिल लाये है उसे वापस लेने ही पड़ेंगे उन्होंने कहा की दिल्लीः बार्डर पर दो सौ अधिक किसान इन बिलो का विरोध करते हुए शहीद हो गए फिर भी केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता नही छोड़ रही है केबिनेट मंत्री ने कहा कि इन कृषि बिलो में किसानों को कोई फायदा नही है समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नही है उन्होंने कहा कि किसी किसान संघन ने इन कृषि बिलो की मांग नही की फिर भी मोदी सरकार जबर्दस्ती किसानों पर ये बिल थोप रही जिसे कांगेस सरकार ऐसा नही होने देगी किसानों के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार खड़ी है
जरूरत पड़ी तो हजारों किसानों के साथ दिल्ली का कूच करेंगे इस दौरान पीसीसी सचिव व जिले के प्रभारी श्रवण पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ये बिल वापस ले ले तो आज ही किसान दिल्ली बोर्डर खाली कर अपने घर लौट जाएंगे भणियाणा प्रधान दोली गोदारा रणवीर सिंह गोदारा ने कहा ये कृषि कानून के बहाने मोदी सरकार अपने कुछ खाश उद्योगपतियो को फायदा पहुचाने के लिए लायी है किसान आंदोलन कर रहे जबकि केंद्र की मोदी सरकार जबर्दस्ती किसानों को बिल थोप रहे है पूर्व जिला प्रमुख नेंनदान रतनू ने कहा केंद्र की सरकार ने देश के अंनदाताओ के साथ जो कर रही उनका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ये कानून वापस होकर रहेगा ये रहे मौजूद पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्लाह फ़क़ीर नेंन दान रतनू ,पूर्वउपधान रणवीर सिंह गोदारा ,सरपंच संघ भणियाणा के अध्यक्ष कादर खान ,भणियाणा सरपंच राजेंद्र जाखड़ ,बाँधेवा सरपंच प्रतिनिधि बरकत खान, धोलासर सरपंच बाबूराम सुथार,माडवा सरपंच फजलदीन, पूर्व सरपंच बाँधेवा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गफूर खान,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित ,चेतन राम सहित सेकड़ो किसान मौजूद रहे