बडोङागांव (जैसलमेर)
श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित इस समारोह में दस हजार की संख्या का लक्ष्य रखा गया है। 23 अप्रैल को श्री देगराय मंदिर परिसर में होने वाले इस समारोह की तैयारियों हेतु श्री देगराय मंदिर परिसर में शुक्रवार को कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लगभग बीस गांवों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बाबू सिंह बेरसियाला ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयन्ती वर्ष के दौरान 75 बड़े समारोहों की कड़ी में जैसलमेर के दूसरे शाके के नायक वीरवर दूदा – तिलोकसी की शहादत को सम्मान देने व युवा पीढ़ी को देशप्रेम का संदेश देने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। हाथी सिंह मूलाना ने बताया कि दूदा – तिलोकसी ने अदम्य वीरता का परिचय देते हुए आत्मोत्सर्ग किया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को भूल गए है अतः ऐसे आयोजन की महती आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उन्होंने हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। तारेंद्र सिंह जिंजिन्याली के निर्देशन में समारोह को लेकर प्रचार प्रसार की जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में अर्जुन सिंह भैंसड़ा, देवी सिंह धायसर, सरपंच रघुवीर सिंह बोनाड़ा, पूर्व सरपंच भेरू सिंह केरालिया, हाथी सिंह धायसर, मग सिंह, मोहन सिंह, स्वरुप सिंह दवाड़ा, पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह सावन्ता, उम्मेद सिंह, रतन सिंह बडोड़ा गाँव, स्वरूप सिंह नेड़ान, बलवंत सिंह, चन्दन सिंह मूलाना, तन सिंह भेलानी, हिन्दू सिंह म्याजलार आदि उपस्थित रहे।