कोविड वैक्सीन लाभार्थियों को भी किया प्रेरित
जैसलमेर, जैसलमेर जिले में कोेविड-19 टीकाकरण के तहत शुक्रवार को भी टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर टीकाकरण किया गया।
श्री जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल जैसलमेर में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चोधरी ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई व प्रमाण पत्र प्राप्त किया। सीएमएचओ डाॅ चोधरी ने बताया कि कोविड वैक्सीन का टीका पूर्ण सुरक्षित है । उन्होने उपस्थित समस्त चिकित्सा विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के प्रेरित किया । डाॅ. चोधरी ने अपील कर कहा कि अपनी बारी आने पर निर्धारित कोविड वैक्सीन टीकाकरण सत्र स्थलों पर उपस्थित होकर कोविड वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाये।
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने के 28 दिन बाद द्वितीय डोज लगवाने पर ही सम्पूर्ण प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। अतः किसी भी परिस्थिति में कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज अवश्य लगवावें ।
डाॅ चोधरी ने शुक्रवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गफूर भट्टा में आयोजित कोविड वैक्सीन टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया तथा कोविड वैक्सीन लाभार्थियों से संवाद किया एवं कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे कार्मिकों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी मदन लाल कुमावत व उमेश आचार्य भी उपस्थित थे।