पोकरण , उरमूल ट्रस्ट, यूनिसेफ और अरावली संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिले में चलाए जा रहे नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता को लेकर आमजन, समाज के प्रभावी व्यक्तियों के साथ कार्यशाला का आयोजन पोकरण नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 रामदेव कालोनी कच्ची बस्ती में आयोजित की गई । उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित मरुगंधा परियोजना के परियोजना निदेशक दीनदयाल अरोड़ा ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा महत्त्वाकांक्षी जिलों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उरमूल ट्रस्ट, यूनिसेफ और अरावली संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नियमित टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में गुरुवार को पोकरण के वार्ड नंबर 25, कच्ची बस्ती में कार्यशाला का आयोजन किया गया, मरुगंधा परियोजना के कलस्टर कोर्डिनेटर पंकज केवलिया ने कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं व जागरुक लोगों को गर्भवती महिलाओं व छः साल तक के बच्चों को लगने वाले टीकों की जानकारी देते हुए बताया कि जब महिला गर्भवती हो जाती हैं तो क्षैत्र में आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत नर्स व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उनका ममता कार्ड बनाया जाता हैं जिसमें समय समय पर लगने वाले टीकों का वर्णन लिखा जाता हैं । हमको सभी प्रकार के टीके समय पर लगाने चाहिए जिससे जच्चा-बच्चा को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी न हो सकें । राज्य सरकार की मंशा है कि टीकाकरण नियमित रूप से हो और ज्यादा से ज्यादा प्रसव सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित हों । कलस्टर कोर्डिनेटर गणपतराम गर्ग ने बताया कि अभी देश कोरोना काल से झूंझ रहा है इससे आमजन को कई समस्याओं से सामना करना पड़ा , सरकार ने वेक्सीन निर्माण की है जो कोरोना की रोकथाम में सहायक होंगी । हमको अपनी बारी आने पर वेक्सीन के टीके जरूर लगाएं इससे घबराये नहीं । कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं ने वार्ड नंबर 25 कच्ची बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने की समस्या रखी महिलाओं ने बताया कि हमारे वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से टीकाकरण से हमको वंचित रहना पड़ता हैं और न ही छोटे बच्चों को पोष्टिक आहार मिल रहा है , उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग रखी । समदा बारुपाल, हबीब खां, प्रेमराज ने अपना सहयोग प्रदान किया , संकेत त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया