जैसलमेर आज राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, जैसलमेर में गार्गी पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला मुख्यातिथि के रुप में व जैसलमेर पंचायत समिति प्रधान रसाल कंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में कक्षा दशवीं, ग्यारवीं व बारवीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली होनहार बालिकाओं को गार्गी पुरुस्कार व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बालिकाओं को शुभकामनाएं व बधाई दी व आगामी परीक्षाओं के लिए उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सरोज गर्ग, कमल किशोर व्यास ADO उपस्थित रहे।