जैसलमेर 23 नवंबर। पंचायत आम चुनाव के अंतर्गत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पदों के लिए मतदान प्रक्रिया के प्रथम चरण के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने पर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी (Ashish Modi IAS) ने आभार जताया है।
जिला कलेक्टर ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी मतदान अधिकारियों, निर्वाचन से संबंधित अधिकारी एवं कार्मिकों तथा मतदाताओं एवं सभी संबद्धजनों का आभार जताया है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह ने भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर अपनी ओर से आभार अभिव्यक्त किया है।