Jaisalmer News: रविवार को पोकरण थाने में खुद को आग लगाने वाले गिरधारी राम भील की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
रामदेवरा क्षेत्र की सोहन सिंह की ढाणी का निवासी गिरधारी राम अपने खेत में बने पानी के टाँके को तोड़ने से परेशान था और फरियाद लेकर पोकरण एसडीएम के पास गया था मगर रविवार का अवकाश होने के कारण उसे कोई अधिकारी नहीं मिला जिसके बाद वो पोकरण पुलिस स्टेशन पहुंचा और खुद को आग लगा ली.
Read Also:पोकरण थाने में युवक ने खुद को लगाई आग कांस्टेबल ने बचाया
60 प्रतिशत से ज्यादा जल जाने के कारण उसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया था जन्हा उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है.
Read Also: पोकरण में पुलिस कांस्टेबल ने होटल के कमरे में मौत को लगाया गले
जैसलमेर एसपी अजयसिंह के निर्देश पर रामदेवरा पुलिस ने मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है , पुलिस मामले में दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है.