बेटियों के जन्म पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
जैसलमेर, महिला अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित महिला शक्ति केन्द्र की जिला महिला कल्याण अधिकारी चन्द्रा राठौड़ ने सोमवार को जैसलमेर जिले के फलसूण्ड स्थित राजकीय चिकित्सालय का दौरा किया और वहाँ प्रसव वार्ड में पहुंच कर बिटिया जन्म पर माताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने प्रसूताओं को मातृत्व वन्दना योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि खुद भी इनका लाभ उठाएं तथा अपने गांव-कस्बों और ढाणियों की महिलाओं को भी इन योजनाओं के बारे में जानकारी दें और उन्हें प्रेरित करें कि अपने लाभ की योजना से जुड़ने के प्रति जागरुक रहें।
इस दौरान चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र यादव एवं क्षेत्र की साथिन भंवरी ने भी प्रसूताओं को योजनाओं की जानकारी दी और कलेवा योजना में मिलने वाले पोषाहार के बारे में बातचीत की।
जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा अभिनव पहल के तहत ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना‘ के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘ कलक्टर री पाती’’ बधाई संदेश के जरिये बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित किए जाने के नवाचार के बारे में भी प्रसूताओं व उनके परिजनों से चर्चा की गई और बेटियों व महिलाओं के उत्थान की योजनाओं की जानकारी साझा की गई।