जैसलमेर , परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारियों को अंतरा इंजेक्शन संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेश की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को जिले में अधिक से अधिक लाभार्थी महिलाओं को अंतरा इन्जेक्शन संबंधी सेवाए प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए । प्रशिक्षण में दक्ष प्रषिक्षक डाॅ.मनीषा माथुर व परमसुख सैनी ने फैमेली प्लानिंग फोल्डर, समुदाय आधारित मूल्यांकन प्रपत्र , सहमति पत्र तथा अंतरा कार्ड भरने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अंतरा इन्जेक्शन लगाते समय महिलाओं की काउन्सलिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही जिससे महिलाए लगाातार अंतरा इन्जेक्शन का लाभ ले सके। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डाॅ आर.पी.गर्ग भी उपस्थित थे।