Ramdevra / Jaisalmer। रा.उ.मा.वि. सादा मे 1 से 8 तक के 99 बच्चो के परिजनो को पौषाहार वितरित किया गया। प्रभारी अध्यापक गौरधनदान और अर्जुन राम टेलर राम प्रसाद शर्मा इस दौरान उपस्थित रहे।
बच्चों के अभिभावकों को लॉकडाउन अवधि के 49 दिन और ग्रीष्मावकाश के 45 दिन यानी कुल 94 दिनों का खाद्यान्न दिया जाएगा। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 9 किलो 400 ग्राम और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के अभिभावकों को 14 किलो 100 ग्राम खाद्यान्न वितरण प्रति विद्यार्थी के हिसाब से किया जाएगा।