Jaisalmer News: जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद से प्रभावित अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में आतंरिक सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात अर्द्वसैनिक बल सी.आर.पी.एफ (CRPF) की 96 बटालियन के 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर (SI) जो राजस्थान के जैसलमेर के निवासी हैं ने अपने को कोरोना (Coronavirus) से ग्रसित होने की आशंका व भय के मद्देनजर घाटी में ही ड्यूटी पर तैनाती के दौरान सोमवार रात अपने सरकारी हथियार से फायर कर आत्महत्या (suicide) कर ली। फिल्हाल मृतक के शव से कोरोना जांच के सैम्पल लिए गए हैं उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पोस्टमार्टम आदि करने का निर्णय लिया जाएगा। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है और हवाई जहाज़ से शव को जैसलमेर लाने की तैयारियां चल रही है.
जैसलमेर जिले के चांधन क्षेत्र में सगरा गाँव निवासी सब इंस्पेक्टर फतेह सिंह (CRPF Sub Inspector Fateh Singh) ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी. अधिकारियों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर सिंह के सहयोगी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे खून से लथपथ पाया. इसके बाद उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा है कि “मेरे शव को हाथ नहीं लगाना, डर है कि कहीं मुझे कोरोना तो नहीं ” हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि फतह सिंह को कोरान था. उन्होंने कहा कि हम फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.