Jaipur News। राजस्थान मैं 4 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और आज इन चारों विधानसभाओं के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दी हैं ।
भाजपा ने चारों सीटों पर लगाए पर्यवेक्षक लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और बड़े नेताओं को दी जिम्मेदारी है । सुजानगढ़ में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद सीपी जोशी सहाड़ा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक मदन दिलावर राजसमंद में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी वल्लभनगर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर को बनाया पर्यवेक्षक ।
विदित है की राजसमंद सीट किरण माहेश्वरी के निधन से यह सीट खाली हुई यहां भाजपा अपना प्रथम फिर से फिर आना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर सुजानगढ़, सहाडा-रायपुर और वल्लभनगर विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थी और यहां से उनके विधायकों के निधन से यह तीनों सीटें खाली हुई है जहां भाजपा एक और इन तीनों सीटों को भी हत्या ने की कोशिश में है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी भी इन सीटों पर अपना दावा बरकरार रखने की कोशिश करेगी हालांकि अभी विधानसभा के इन चारों सीटों पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा नहीं की गई है और दूसरी और अभी तक कांग्रेस ने भी इन चारों विधानसभा सीटों के लिए तैयारी पूरी तरह से नही की है
Source:Dainik Reporters