Bhilwara News: मांडल थाना पुलिस (Mandal Police) ने दुष्कर्म और ब्लेकमेलिंग (blackmailing) करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर जगदीश कुमावत (history sheeter Jagdish Kumawat) और उसके साथी अपराधी मेवाराम को गिरफ्तार किया है.
ब्लेकमेलिंग का ये मामला 17 जनवरी को सामने आया था, चाकु की नोंक पर दुष्कर्म कर आरोपियों ने पीडिता का विडियो बना लिया था.
हिस्ट्रीशीटर जगदीश कुमावत (history sheeter Jagdish Kumawat) और उसका साथी मेवाराम पीड़िता लड़की का विडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके परिजनों से 15 लाख रूपये की मांग कर रहा था.
हिस्ट्रीशीटर जगदीश कुमावत (history sheeter Jagdish Kumawat) पर पहले से ही अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है.