Siwan News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board,) के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Inter Exam 2021 (BSEB Exam 2021) के परीक्षाफल (Result) की घोषणा शुक्रवार को हुई। परीक्षाफल आने के बाद अच्छे अंक प्राप्त होने पर छात्रों ने अभिभावकों के साथ खुशी मनाई। प्रखंड में टॉपर छात्रों (Topper Student) ने स्कूल के शिक्षक (Teachers) एवं अभिभावकों के बीच मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की। जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के रामपुर कोठी निवासी सरोज ठाकुर के पुत्र अंकित कुमार ने 457 अंक लाकर जिले में अव्वल आया।
जानकारी के अनुसार अंकित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज का छात्र है। विज्ञान संकाय में उसने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। अंकित के दादा रामेश्वर ठाकुर पोता के इस सफलता से गदगद हो उठे। अंकित की मां अनीता कुंवर आंगनबाड़ी सहायिका हैं। अंकित कुमार ने बताया कि एनडीए परीक्षा में सफल होना उसका लक्ष्य है। वहीं परचून दुकानदार प्रहलाद प्रसाद की पुत्री ज्योति कुमारी ने 440 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन की है। अंकित की सफलता पर पूर्व प्रखंड उप प्रमुख उपेंद्र सिंह, शंभू ठाकुर, शंकर ठाकुर, डा. उमाशंकर साहू, शिक्षक आंनद प्रकाश पांडेय ने बधाई दी है।
एनआइटीएन क्लासेज के विकास को मिले 89.5 प्रतिशत अंक
शहर के महादेवा रोड स्थित एनआइटीएन क्लासेज के छात्र विकास कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Inter Exam) में 447 अंक हासिल कर संस्थान व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। छाप निवासी राजेश कुमार सिंह के पुत्र विकास ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सफलता हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। संस्थान के निदेशक प्रकाश गुप्ता ने विकास के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दी है। आंबेडकर कॉलेज का छात्र राहुल ने लहराया परचम
बड़हरिया (सिवान): थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी इंदल सिंह का पुत्र राहुल कुमार ने इंटरमीडिएट में 427 नंबर लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार राहुल कुमार आंबेडकर कॉलेज का छात्र है। वह बचपन से ही बहुत मेधावी रहा है। राहुल कुमार के पिता दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। राहुल कुमार पढ़ाई के साथ-साथ आइआइटी की भी तैयारी करता है। सफल होने पर राहुल ने कहा कि कोई ना कोई मुकाम पाकर ही दम लूंगा।
वाणिज्य में आदित्य को मिले 410 अंक
आंदर (सिवान): प्रखंड के आंदर गांव निवासी सुशील शर्मा का पुत्र आदित्य कुमार शर्मा वाणिज्य विषय में 410 नंबर लाकर अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। आदित्य की मां रूबी देवी ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। आदित्य जिला मुख्यालय स्थित डीएवी पीजी कॉलेज का छात्र है।
बबलू को मिले 76.4 तो सोनू ने लाए 76.2 प्रतिशत अंक
दारौंदा (सिवान): इंटरमीडिएट का परीक्षाफल सामने आते ही अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई है। पिपरा निवासी बबलू कुमार ने पटना कॉलेजिएट से पढ़ाई कर कॉमर्स में 76.4 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं उमाशंकर सिंह कॉलेज, जलालपुर का छात्र सोनू कुमार ने 76.2 प्रतिशत अंक लाया है। दोनों बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दी है।
यूनिक इंग्लिश स्कूल में छात्रों ने लहराया परचम
आंदर( सिवान): प्रखंड के यूनिक इंग्लिश हाईस्कूल सह यूनिक साइंस क्लासेज के छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Inter Exam)में बेहतर अंक लाकर परचम लहराया है। रिजल्ट घोषित होते ही छात्र छात्राओं में खुशी देखने को मिली। जानकारी के अनुसार साइंस विषय में 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। इसमे 54 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। जिसमे प्रिस कुमार साह ने 393, आशुतोष कुमार पंडित ने 378, प्रिया कुमारी ने 373, आकाश कुमार श्रीवास्तव ने 372 अंक लाया है। वहीं कला संकाय में 35 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 32 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। सफल छात्रों में अफसा खातून, अफसाना खातून, हसीना, गुड़िया कुमारी, रमिता कुमारी, नेहा कुमारी, रूबी कुमारी आदि शामिल हैं। संचालक मुन्ना यादव ने उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परीक्षा का परिणाम आते उछल पड़े बच्चे
मैरवा(सिवान): इंटर परीक्षा के परिणाम आते ही बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके माता-पिता भी खुश नजर आए। कई बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। मैरवा के नवका टोला के राधा रमण प्रसाद का पुत्र अभिषेक कुमार गोंड़ ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 400 अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। उसने अंग्रेजी में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं मैदनिया के संजय सिंह का पुत्र रितिक कुमार ने इस परीक्षा में 395 रन प्राप्त किए। अंग्रेजी में उसने 87 प्रतिशत अंक हासिल किए। करोम के आनंद कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह ने 398 अंक हासिल की है। उसे अंग्रेजी में 80 प्रतिशत अंक मिले हैं। वह राजवंशी देवी गर्ल्स कॉलेज सिवान की छात्रा है। इन बच्चों ने सफलता का श्रेय अपने शिक्षक रामायण सिंह को दिया है।बच्चों ने कहा कि इन के मार्गदर्शन में कम समय में भी अच्छी तैयारी की। वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय धमौर के शिक्षक लालगंज नई बस्ती निवासी मोहम्मद रफीक अंसारी की पुत्री आफरीन खातून ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 394 अंक हासिल की है। उसे हिदी और अंग्रेजी में 80 प्रतिशत भौतिकी में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीनों विषय में डिस्टिक्शन हासिल की है। वह डीएवी कॉलेज की छात्रा है।
शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी
तरवारा (सिवान) : जीबी नगर थानाक्षेत्र के सकरा बाजार स्थित ग्लोरियस क्लासेस के प्रांगण में शुक्रवार को दोपहर इंटरमीडिएट के परीक्षा का परिणाम आने के बाद शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। जानकारी के अनुसार विज्ञान संकाय में जावेद अंसारी का पुत्र फहद अली ने 415 अंक (83 प्रतिशत) लाकर परचम लहराया है। फहद ने नीट परीक्षा पास करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं विज्ञान संकाय से अमरेश कुमार की पुत्री रिया वर्मा व शंकरा निवासी राजकुमार उपाध्याय की पुत्री अमीषा कुमारी ने क्रमश: 377 व 368 अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया है।
सोनल ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की परीक्षा
सिसवन (सिवान) : प्रखंड के रामगढ़ गांव निवासी धर्मनाथ पांडेय के पुत्र सोनल पांडेय ने इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Inter Exam) में प्रथम श्रेणी से पास कर गांव सहित पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है। सोनल के पिता धर्मनाथ पांडेय जीप चलाकर घर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पिताजी की हालत ने सोनल को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। सोनल बड़ा होकर आइएएस बनना चाहता है।
गोरख सिंह महाविद्यालय की जनीब खां ने लाया 432 अंक
महाराजगंज (सिवान) : इंटरमीडिएट की कामर्स संकाय में गोरख सिंह महाविद्यालय की छात्रा जनीब खां ने 432 अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया है। उसकी इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह एवं महाविद्यालय परिवार सहित परिवार के सदस्यों ने खुशी व्यक्त की है। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
News Source: Dainik Jagran
News Topics: Bihar School Examination Board, Bihar Inter Exam, Siwan, Bihar, BSEB, Exam Result, Madhu Bharti, Teacher, Bihar, Bihar Board 12th Result, Bihar Inter Exam, Topper, BSEB 12th Result .