Andhra Pradesh: कोटेश्वर राव (Koteshwar Rao) नाम के एक शिक्षक (Teacher) (Teacher) का सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में वह स्कूल (Government School) के स्टाफ रूम में शराब की बोतल (wine bottle) को साथ में रखे हुए खाना खा रहा है.
Hyderabad. मामला कृष्णा जिले (Krishna District) के पालक मंडल के कृष्णपुरम (Krishnapuram) स्थित मंडल परिषद स्कूल (Mandal Parishad School) का बताया जा रहा है. राव को शुक्रवार को सस्पेंड किया गया है. स्कूल के छात्रों (Students) nने सस्पेंड शिक्षक (Teacher) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राव पर छात्रों (Students) की मौजूदगी में शराब पीने के आरोप हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में राव पैरेंट के साथ बदतमीजी करता हुआ सुनाई दे रहा है. एक छात्र ने आरोप लगाया है कि शिक्षक (Teacher) ने उसे सजा के तौर पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया था. जब पैरेंट ने इस बात का विरोध किया, तो उसने वीडियो रिकॉर्डिंग की बात कही.
इतना ही नहीं उसने महिला के सामने खुद के कपड़े उतारने की भी पेशकश कर दी है. वीडियो में महिला बच्चों को राव के खिलाफ बोलने के लिए प्रोत्साहित करती हुई नजर आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों (Students) का कहना है कि वो वॉशरूम या अलमारी में शराब की बोतलें छिपाता था और रोज पीता था. एक छात्र ने बताया कि शराब पीने के बाद बर्खास्त शिक्षक (Teacher) अश्लील हरकतें करने लगता था.
स्कूल के कई छात्रों (Students) के माता-पिता ने कहा है कि वे शिक्षक (Teacher) के बर्ताव से दुखी हैं. मंडल राजस्व अधिकारी ने राव के लिए मेमो जारी किया है और स्पष्टिकरण की मांग की है.
News Topics: Teacher, Student, Basic Shiksha News, Primary ka Master, Hyderabad, Andhra Pradesh, Krishnapuram, School, Government School.