Jaisalmer News: नाचना पुलिस थाना क्षेत्र के गाँव भारेवाला में बिश्नोई समाज के युवक ने हिरण को आवारा कुत्तों से छुडवाकर अपने कंधे पर एक किलोमीटर दूर अस्पताल पहुँचाया जंहा पशु चिकित्सक ने घायल हिरण का उपचार किया.
कल रात 08 बजे नाचना क्षेत्र के भारेवाला गाँव में आबादी क्षेत्र में आये एक हिरण को आवारा श्वानो ने हमला कर घायल कर दिया, वन्यजीव पर्यावरण प्रेमी सुरेन्द्र नोखा ने हिरण के चिल्लाने की आवाज सुनी तो सुरेन्द्र भागकर गये और हिरण को श्वानो से छुड़ाया.
जाम्भाणी जीव रक्षक समुह मे सूचना भेजी तो जाम्भाणी जीव रक्षक समुह के माध्यम से पर्यावरण प्रेमी मनिष भांभु ने उसकी मदद की. मनिष भांभु ने बिश्नोई टाईगर फोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास धोरू, राधेश्याम पैमाणी और कॉस्टेबल पद के डयूटी कर रहे गोरधन राम सारण को कॉल किया. सुरेन्द्र एम्बुलेंस पर भरोसा नहीं करके अपने कन्धो पर बैठाकर हिरण को 1 किलोमीटर दूर अस्पताल ले गया और हिरण का उपचार करवाया गया.