Jaisalmer News: जैसलमेर प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग राजस्थान सरकार तथा सम्भागीय आयुक्त के निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने एक पत्र प्रेषित कर बताया कि शासनतंत्र में पारदर्शिता एवं जवाबदेही लाने के उददेश्य से जिले एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर पाबंदी एवं ड्युटी के समय परिचय पत्र आवश्यक रूप से धारण करना होगा।
जिला कलक्टर मोदी ने इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ़ को निर्देश दिये कि वे उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय कार्यालय, स्वायतशाषी संस्थाओं, अस्पत्तालों एवं स्कूलों आदि में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सप्ताह कम से कम पांच कार्यालयों, स्कूल, अस्पताल आदि का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे एवं अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका में उनके नाम के आगे क्रॉस X अंकित करके नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए जिला कलक्टर को लिखित में सूचना प्रेषित करेगें।
उपखण्ड अधिकारीगण किये गये समस्त निरीक्षणों का मासिक जांच प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करेगें।
जिला कलक्टर ने बताया कि सभी विभागीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्युटी समय के दौरान कार्यस्थल व फील्ड में परिचय पत्र धारण करना भी आवश्यक होगा।
उन्होंने इसके लिए समी ब्लॉक स्तरीय कार्यालय, स्कूलों, अस्पतालों के अधिकारियों व कर्मचारियों को परिचय पतन्न बनाकर देने के भी निर्देश दिये हैं। परिचय पत्र सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अनिवार्य तैयार करवाये जायेगें |