Udaipur। उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन मार्ग पर ब्लास्ट से जुड़ी खबर, घटना स्थल से 90 किमी दूर फिर मिला विस्फोटक, कल भबराना पुल के नीचे नदी में मिला था 150 किलो से अधिक विस्फोटक।
आज फिर झाड़ियों में नदी किनारे जिलेटिन की 500 से अधिक छड़े बरामद हुई। आसपुर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जब्त किया जिलेटिन। 27 पैकेटों में 5 स्थानों पर छुपाई गयी थी विस्फोटक सामग्री।