Balaghat News: बालाघाट जिले में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है वहीं कोरोना मरीज मिलने से दहशत भी फैलने लगी हैं। एक ऐसे ही मामले में नवेगांव (Navegaon) में संचालित शासकीय स्कूल (Government School)को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से मिली जानकारी के अनुसार संचालित उच्चतर माध्यमिक स्कूल के (Higher Secondary School) दो शिक्षिकों (Teacher) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। जिसके चलते ही ये स्थिति निर्मित हुई हैं।
26 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक्टिव आकड़ा पहुंचा 115
भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को 26 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे कुल एक्टिव मरीजों का आकड़ा 115 पर पहुंच गया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भी सख्ती बरतना शुरु कर दिया है और शासन की गाईडलाइन के अनुसार धारा 144 लगाकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को लागू की गई धारा 144 के तहत अब जिले में भी स्वीमिंग पुल, सिनेमाघर बंद रहेंगे। वहीं शादी समारोह में भी सिर्फ 50 लोगों को अनुमति दी जाएगी और बंद हॉल में ही शादी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
होली में रहेगा अघोषित लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया है, लेकिन होली का दिन अघोषित लॉकडाउन के तरह ही रहेगा। इस न तो किसी को बाइक से शहर में घुमने की अनुमति होगी और न ही चौपहिया वाहन से लोग एक साथ एकत्रत होकर घुम सकेंगे। होली के दिन सिर्फ इमरजेंसी सेवा वाले वाहन की आवागमन कर सकेंगे। वहीं सार्वजनकि स्थल पर पांच लोग एकत्रत नहीं हो पाएंगे व बाजार में भी शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
बालाघाट जिले में ये है कोरोना की स्थिति
-शुक्रवार को 26 मरीजों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।
-जिले में कुल एक्टिव मरीजों का आकड़ा पहुंचा 115 पर।
-शुक्रवार को चार मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उनकी छुट्टी की गई।
-जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3257।
-होमआइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 98।
-आइसोलेशन बेड पर भर्ती मरीजों की संख्या दस।
-ऑक्सीजन युक्त बेड पर भर्ती मरीजों की संख्या सात।
-जिले में अब तक 90 हजार 340 मरीजों के लिए गए सैंपल।
इनका कहना… कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में धारा 144 लागू की गई है। जिसमें कुछ नियमों को सख्त किया गया हैं। जिले में अब स्वीमिंग पुल, सिनेमाघरों का संचालन नहीं होगा। होली के दिन सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही लागू रहेगी। दीपक आर्य, कलेक्टर, बालाघाट।
News Topics: Higher Secondary School, Navegaon, Balaghat, Teacher, Corona Positive, Government School
Web Title: Two teachers of Navegaon Government School found Corona positive, school closed for 3 days