Jaipur: राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापक 13 विषयों के 3177 व्याख्याता पदों पर, जिला शिक्षा अधिकारी से उपनिदेशक के 27 पदों पर तथा उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक स्तर के 6 पदों हेतु डीपीसी संपन्न हुई। विभिन्न पदों की वर्ष 2020-21 की नियमित डीपीसी आरपीएससी सदस्य रामूराम राईका की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
राजस्थान शिक्षा विभाग से जुडी खबरों की महत्वपूर्ण वेबसाइट Rajasthan Ka Master की खबर के अनुसार राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्नेद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर डीपीसी के बारें में जानकारी दी है.
आज @RPSC1 में शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों की वर्ष 2020-21 की नियमित डीपीसी संपन्न हुई, जिसमें 13 विषयों के स्कूल व्याख्याता पदों पर 3177 वरिष्ठ अध्यापकों, जिला शिक्षा अधिकारी से उपनिदेशक के पद पर 27 व उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक पद पर 6 अधिकारियों की पदोन्नति हुई। बहुत बहुत बधाई।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 21, 2020