Bhilwara Rajasthan: बिजौलिया कस्बे में सट्टे (Satta) की खाईवाली (Satta Matka Booking) कर रहे एक युवक को बिजौलियां थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी सूर्यभानसिंह ने बताया कि कस्बे में अवैध गतिविधियों की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्तियीं की निगरानी के लिए की जा रही गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इंदिरा कॉलोनी चौराहे पर एक युवक सट्टे की पर्चियां (Satta Slip) काट कर खाईवाली ( Matka Game Boking) कर रहा हैं।
सूचना पर मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर युवक राजेश धारवाल निवासी सिंगोली(एमपी) को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो सट्टा पर्ची (Satta Slip) व 12 हजार 500 रुपए की राशि मिली।
सट्टा सामग्री व राशि जब्त कर राजेश को अदम अदकाल जमानत के गिरफ्तार किया गया।टीम में थानाधिकारी सूर्यभानसिंह,कांस्टेबल सुनील कुमार व पंकज शामिल थे।
News Topic: Bhilwara, Rajasthan, Satta, Satta Matka, Bookies