Neemach Madhya Pradesh: केंट पुलिस ने सट्टा किंग (Satta King) सुमित राठोड़ तथा निशांत मराठा (Satta King Sumit Rathore and Nishant Maratha ) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 हजार रुपयों की नगदी, दो सेमसंग कम्पनी के मोबाईल फोन, 4 लाख 28 हजार रुपयों का लेखाजोखा तथा एक Baleno Car क्रमांक MP/13/CC/3462 को बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक केन्ट पुलिस टीम ने रात 10 बजे के करीब एक सूचना पर स्थानीय भोलाराम कम्पाउन्ड में दबिश देते हुए नीम के पेड़ के नीचे चौक में साऊथ अफ्रीका एवं पाकिस्तान के बीच चल रहे वन-डे मैच पर मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा करते सुमित पिता राजेन्द्रसिंह राठौर 35 साल एवं निशांत पिता विजय जाजू मराठा 20 साल को रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
जहां बाद में दोनों आरोपियों के खिलाफ 4क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
फेयर बेट आईडी का कर रहे थे उपयोग
जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का मुख्य संचालक सुमित राठौर (Satta King Sumit Rathore) है, तो निशांत मराठा (Nishant Maratha) द्वारा इस काम की बागडोर संभाली जाती है। वहीं इस अवैध काम को अंजाम देने के लिये फेयर बेट नामक आईडी का उपयोग किया जा रहा था। अब पुलिस इन दोनों से आगे की पूछताछ कर रही है।
वहीं पुलिस बरामद मोबाइल फोन के आधार अन्य सटोरियों (Bookies) का पता लगाने में जुटी हुई है। ऑनलाइन सट्टा (Online Satta) करते दोनों आरोपियों को पकड़ने की कमान जहां केन्ट थाना प्रभारी अजय सारवान के द्वारा सम्भाली गई। वहीं उनके साथ उनि. सुमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनोज यादव एवं पुलिस जवान लक्की शुक्ला द्वारा भी मुख्य भूमिका निभाई गई।
News Topics: Satta, Cricket Betting, Bookies, Satta King, Sumit Rathore, Nishant Maratha, Neemach, Madhya Pradesh