Neemuch Madhya Pradesh: आईपीएल के 14वें संस्करण आईपीएल 2021 (IPL-2021) की शुरूआत 9 अप्रैल से होगी। ऐसे मे सभी टीमें खिताब जीतने के लिए जोरदार अभ्यास कर रही हैं। तो वही आईपीएल क्रिकेट सट्टा किंगो (Satta King) के सरदारों के लिये भी अच्छी दिन शुरू होने जा रहे है.
नीमच की बात की जाये तो यहां पुलिस (Neemuch police) को जेब में रखने की बात कहने वाले नीमच के सट्टा किंग पायलेट (Satta King Pilot), पीयूष, पिंकू, सुमित, चंदी, जिंदल हमेशा की तरह एक बड़ी चुनौती बनकर खड़े है.
सूत्रो ने बतया कि सट्टा खिलाने वालों ने एक माह पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। जो शहर के बाहर कमरों की तलाश में जुट गए है। इसमें इंदौर, प्रतापगढ, निम्बाहेड़ा, रतलाम, खेत और अन्य छोटे, बड़े शहरों में कमरे की तलाश कर ली गई है। जहां वह अपने बुकियों के साथ बैठेगे।
वहीं छोटा स्तर पर सट्टे के काम करने वालों ने शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्थान की तलाश की है। वहीं यदि वहां भी दबिश होती है, तो दूसरी जगह का चयन भी कर लिया गया है। ताकि हर दिन स्थान बदलकर सट्टा खिलाया जा सके।
आठ टीम के बीच 52 दिन तक होगा संग्राम-
9 अप्रैल से शुरू होने वाला आईपीएल 30 मई तक खेला जाएगा इस दरम्यान 8 टीमों के बीच कुल 56 मैच खेले जाएंगे। वही 52 दिन तक इन सट्टा किंगो की चांदी रहेंगी.
सूत्रो की माने तो नीमच के सट्टा किंग (Satta King) पायलेट, पीयूष, पिंकू, सुमित, चंदी, जिंदल आईपीएल मैच के दौरान शहर में घुमते और इनके लोग सट्टा खिलाते है वही जानकारों की माने तो ये शहर में सिर्फ पुलिस की आंखो में धुल डालने का काम करते है.
जबकि पिंकू के साथी सुमित हाल ही में पुलिस के हत्थें चढ़ा था अगर पुलिस उससे कड़ी पूछताछ करती तो सरकारी नौकरी कर रहे पिंकू की पोल खुल जाती ,
नाम बदलकर करते है सट्टे का संचालन
नीमच के सट्टा किंग (Satta King Neemach) पायलेट, पीयूष, पिंकू, सुमित, चंदी, जिंदल के गुर्गे अपना नाम बदलकर आइपीएल क्रिकेट सट्टा (IPL Cricket Satta) संचालित करते है। ताकि यदि पुलिस के हाथ उनकी रिकार्डिंग भी लग जाए, तो वह बचकर निकल सके।
वही इनके ही लोगो ने बताया कि ये कोडवर्ड में बात करते है ताकि किसी को पता नही चलें साथ ही यहां तक बताया कि निम्बाहेड़ा के लिये इनके लोग सुबह बस या गाडी से जाते है और यहां जाकर सट्टा चलाते है.
यहां तक बताया कि इनके तार रतलाम (Ratlam), इंदौर (Indore) व मुंबई (Mumbai) , जयपुर (Jaipur) तक सीधे जुड़े हुवें
नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला की टीम ने सक्रिय किए मुखबिर
CSP शुक्ला ने बताया कि क्राइम की सभी टीमों ने अपने मुखबीर सक्रिय कर दिए हैं। जहां से भी सूचना मिलेगी वहां टीम मौके पर जाकर निगरानी करेगी और मौका मिलते ही दबिश देकर सख्ती से कार्रवाई करेगी।
सटोरियों को ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम और थाना पुलिस सायबर से भी मदद लेगी। ताकि सटोरिया कितना भी शातिर हो कार्रवाई से बचकर नहीं जा सके।
News Topics: Satta, Neemuch, Madhya Pradesh, Satta King, IPL Satta, Cricket Satta .
Web Title: Satta King Pilot and his companions challenging Neemuch police