Jaipur: पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिलो में पाकिस्तान की तरफ से आया रेतीला तूफ़ान (Desert Sandstorm) जबरदस्त तबाही लेकर आया, रविवार और सोमवार की आधी रात के बाद लगातार दो दिन से तूफ़ान आया है. तूफ़ान से किसानो के खेतों में पड़ी फसलें उड़ गयी या रेत में दफ़न हो गयी.
जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सोमवार शाम को पाकिस्तान से तूफ़ान आने की चेतवानी को लेकर सरकारी मशीनरी को अलर्ट कर दिया था मगर प्रकृति के जोर के आगे कोई कुछ कर नहीं सकता और सबसे ज्यादा नुकसान किसानो को उठाना पड़ा है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के एक या दो भारी इलाकों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम, मध्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर ओलावृष्टि की भी आशंका है।
मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में गरज के साथ वर्षा संभव है।
मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, दक्षिण कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।
News Topics: Rajasthan Weather, Aaj Ka Mausam, Jaisalmer, Barmer, Rajasthan,
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: Follow On Twitter: Follow @jaisalmer_news