New Delhi | उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ (Mukesh Ambani House Antilia) के सामने संदिग्ध स्कॉर्पियो कार (Mahindra Scorpio Car) खड़ी पाए जाने के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के निलंबित अफसर सचिन वझे (Police Officer Sachin Vaze) उलझते जा रहे हैं।
इस केस की पड़ताल में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वझे के साकेत स्थित घर से गुरुवार को Toyota company की एक और लग्जरी कार- लैंड क्रूजर प्राडो (Land Cruiser Prado Car) बरामद की है।
एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि लैंड क्रूजर (Land Cruiser Prado Car) को एजेंसी के पेड्डर रोड पर कंबाला हिल स्थित कार्यालय में लाया गया है।
इससे पहले मंगलवार को सचिन की काली मर्सिडीज क्रॉफोर्ड (Mercedes Crawford) मार्केट इलाके से बरामद हुई थी।
News Topics: Mumbai, India, NIA, Police, Mumbai Police, Police Officer, Sachin Vaze, Car, Land Cruiser Prado, Mercedes Crawford, Mukesh Ambani, Mukesh Ambani House Antilia, Antilia Case.